नई दिल्ली . केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगा। इसकी लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी। वहीं, दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगा जिसकी लंबाई 12.4 किलोमीटर होगी।
केंद्र सरकार ने दिल्ली के दो और रूट पर मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने 8,399 करोड़ रुपये की लागत पर दिल्ली मेट्रो फेज-4 प्रोजेक्ट के दो कॉरिडोर को लेकर फैसला लिया। ये मेट्रो कॉरिडोर को लेकर लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दे दी। दिल्ली में मेट्रो के दो नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मेट्रो नेटवर्क का विस्तार भी हुआ और देश की राजधानी में सबसे बड़ा नेटवर्क बनकर खढ़ा हुआ है। 945 किलोमीटर का मेट्रो किलोमीटर आज देश में है और 919 किलोमीटर निर्माणाधीन है। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि आज दो नए कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, जिन पर 8400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।’
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन दोनों लाइनों पर 8399 करोड़ रुपए का व्यय होगा जिसमें से 10547 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 1987 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार वहन करेगी। इन लाइनों के लिए 4309 करोड़ रुपए का ऋण लिया जाएगा। 333 करोड़ रुपए दिल्ली मेट्रो रेल निगम खर्च करेगी और 195 करोड़ रुपए निजी सरकारी भागीदारी से जुटाए जाएंगे।’
दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के तहत 65 किलोमीटर का नेटवर्क बना रही है. इन नए गलियारों के मार्च 2029 तक में पूरा होने की उम्मीद है. वर्तमान में, DMRC 286 स्टेशनों वाले 391 किलोमीटर के नेटवर्क का संचालन करता है. दिल्ली मेट्रो अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते मेट्रो नेटवर्क में से एक है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने बोली-पूर्व गतिविधियां और निविदा दस्तावेज तैयार करना पहले ही शुरू कर दिया है.
लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक
लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइनों को जोड़ेगा. साथ ही पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसमें आठ स्टेशन होंगे. वहीं, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा. इसमें 11.349 किलोमीटर लंबी भूमिगत लाइनें और 1.028 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड लाइनें.
इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ
ग्रीन लाइन को विस्तार देते हुए इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस रूट पर कुल 10 स्टेशन होंगे। इस रूट पर कुल 11.349 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा जबकि 1.028 किलोमीटर रूट एलिवेटेड होगा। इस रूट के बन जाने से रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मेजेंटा, वॉइलेट और ब्लू लाइंस के बीच इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। बहादुरगढ़ और हरियाणा के लिए भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।