रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव होने में बस चंद महीने ही बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस का चुनावी मोड ऑन हो गया है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक की गई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के अनुसार, प्रदेशभर के सभी बड़े नेता बूथों में बैठक लेने जाएंगे.

बता दें कि, 17 जून को रायपुर में होगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें निगम मंडल अध्यक्ष, PCC पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो प्रभारी बैठक लेने नहीं जाएंगे उन्हें पद से हटाया जाएगा. ऐसे प्रभारियों के स्थान पर नए प्रभारी नियुक्त होंगे. साथ ही 2 दिनों के भीतर जोन, सेक्टर प्रभारियों की कांग्रेस नियुक्ति करेगी.

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में प्रशिक्षण के प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, डॉक्टर चंदन यादव और विजय जांगिड़ समेत कई नेता उपस्थित थे. इस बैठक के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं प्रशिक्षण के बाद में ही इसी माह के अंत में हर बूथों में जा कर बैठक लेंगे.