स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेले जाने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने कोविड संक्रमण को देखते हुए युवा खिलाड़ी शाहरुख खान और साई किशोर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में जोड़ने का फैसला किया है. यह दोनों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ बायो बबल का हिस्सा रहेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है.
युवा बल्लेबाज शाहरुख खान और स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 6 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. शाहरुख और साई किशोर ने नेशनल लेवल पर तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी.
कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर कोविड पॉजिटिव मिला, तो इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए एक न्यूज एजेंसी से कहा कि हां, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख और साई किशोर को स्टैंडबाई के तौर पर बुलाया गया है. वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल में भी प्रवेश करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक