कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: राज्य की सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे कई शिक्षकों के मार्कशीट गलत पाई जा रही है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के 68,000 शिक्षकों की मार्कशीट की जांच की जाएगी. बिहार के कई विद्यालय के शिक्षकों की मार्कशीट की जांच के दौरान भारी गड़बड़ी पाई गई है.

इन शिक्षकों का नौकरी जाना तय

दरभंगा में एक माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक चंदन कुमार साइंस के टीचर है, जबकि वह साइंस के जगह एग्रीकल्चर से स्नातक होते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल शिक्षा विभाग 12,000 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कर चुकी है और अभी 68000 शिक्षकों की मार्कशीट की जांच की जारी है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि, शिक्षक जिस आधार पर बहाल हुए हैं. अगर उस आधार का सर्टिफिकेट नहीं मिला तो निश्चित तौर पर यह गड़बड़ी है. ऐसे शिक्षक नौकरी से भी हटाए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, शिक्षकों के संदिग्ध प्रमाण पत्रों की जांच जिला स्तर पर की जा रही है. इस दौरान जो शिक्षक दूसरे राज्य के निवासी हैं, उनके प्रमाण पत्रों का संबंधित जिला विश्वविद्यालय से जांच कराई जा रही है. अगर गड़बड़ी पाई जाएगी तो फिर शिक्षकों का नौकरी जाना तय है.

ये भी पढ़ें- ठंड के चलते पटना के स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेगी पढ़ाई?