चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा तक की सभी छात्राओं और SC-ST, बीपीएल धारक छात्रों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने का निर्णय लिया है. ये घोषणा पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने की. इस फैसले से पंजाब के सरकारी स्कूलों के 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि जल्द ही पंजाब सरकार विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म देगी.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट, केंद्र अतिरिक्त सुरक्षा बल करेगा तैनात, जानिए जून 1984 में क्या हुआ था, क्यों इंदिरा गांधी ने गोल्डन टेंपल में भेजी थी सेना ?

92.95 करोड़ रुपए की राशि जारी

पंजाब के शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए 92.95 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्दबाजी में यूनिफॉर्म खरीदने और किसी भी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने सम्बन्धी लिखित या जुबानी आदेश न दें, बल्कि सरकार के आदेश का पालन करें. शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत के मुताबिक, विभाग को सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने के लिए 92.95 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार के फैसले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सख्त, कहा- ‘आजादी के बाद से रह रहे ग्रामीणों को नहीं किया जाए बेदखल, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई’

निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर भी पंजाब सरकार ने लगाई रोक

गौरतलब है कि मार्च में मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भगवंत मान लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब में भी दिल्ली का एजुकेशन मॉडल लागू किया जाएगा. अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए आदेश जारी किया था कि वे फीस नहीं बढ़ा सकते. उन्होंने कहा था कि, प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है. इसके अलावा बच्चों की यूनिफॉर्म और किताबें भी सभी दुकानों में मिलेंगी. भगवंत मान ने कहा था कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेगा. इसके लिए पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब कोटे से राज्यसभा के लिए खाली होने जा रही 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर आम आदमी पार्टी में मंथन, आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा