26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड से बाहर हुई पंजाब की झांकियों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि पंजाब की झांकियां इसी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक पंजाब के हर गली-मोहल्ले में जाएंगी, जिसे हर एक गांव में 10 से करीब 15 मिनट के लिए रोका भी जाएगा। तांकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रू-ब-रू करवाया जा सकें।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से परेड में 3 झांकियां बनाई गई थी, जिसमें पंजाब शहीद व कुर्बानियों की गाथा, नारी शक्ति माई भागो की झांकी व पंजाब के अमरी सभ्याचार से जुड़ी झांकी शामिल थी। लेकिन इन्हें केंद्र सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत पर्व में भेजने की बात कहीं थी लेकिन उस समय सी.एम. मान ने रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी को भेजने के लिए साफ इंकार कर दिया था।
अब पंजाब सरकार का प्लान है कि वह खुद पंजाब-दिल्ली में पंजाब की झांकियां निकालेंगे, ऐसे में एक झांकी दिल्ली स्थित पंजाब भवन में भी रखी जाएगी। वहीं दिल्ली के विधायकों को इसे पंजाबी इलाकों में ले जाने की छूट रहेगी।
- रेत ठेका कर्मचारियों और ट्रैक्टर मालिकों के बीच विवाद, फर्जी मामले में फंसाने और गोली मारने की दी धमकी, Video वायरल
- भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी चरणजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ में बिहान समूह के कार्यों को सराहा, प्रमुख सचिव से नए प्रोजेक्ट पर की चर्चा
- पिता और भाई बने अजीत सिंह के हार का कारण! RJD के लिए रामगढ़ में मिली हार का पचाना मुश्किल, जानें वजह?
- शिक्षा के साथ वेस्ट पदार्थों से सजावटी सामान बनाना सीख रहे स्कूली बच्चे, प्रदर्शनी में पालकों ने जमकर की तारीफ
- फर्जी हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर मौके से फरार