पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. विकास पर्व के अवसर पर सीएम शिवराज उज्जैन के नागदा में रोड शो के जरिए आम जनता से भी मिले. उसके बाद नागदा को जिला और उन्हेल को तहसील बनाने की घोषणा की है. जिससे शहर में खुशी की लहर है. चुनावी साल में इसे बड़ा ऐलान माना जा रहा है. नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है.
दरअसल सीएम शिवराज आज हेलीकॉप्टर से नागदा पहुंचे, यहां उन्होंने विकास महोत्सव और हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां 261.14 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने 92.62 करोड़ के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 168.52 करोड़ रु. के 86 कार्यों का भूमि पूजन किया. इसी तरह खाचरौद नगर पालिका में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, सीसी कार्यों का भूमिपूजन किया गया.
उज्जैन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज नागदा की सड़कों पर हमने जनता का सैलाब देखा. जनता ने प्यार और आशीर्वाद की वर्षा की. मैं आपको वचन देता हूँ, जान भले ही चली जाए, मैं आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा. मैं लाड़ली बहना योजना के पैसे 1,000 से बढ़ाकर 3,000 कर दूंगा. लाड़ली बहना योजना में 15,000 करोड़ रुपये हर साल बहनों को दिये जाएंगे. ये केवल पैसा नहीं है, तुम्हारा सम्मान है मेरी बहनों. ये तुम्हारी जिंदगी बदलने का अभियान है.
कांग्रेस के लोग बड़े परेशान हैं. गाली देते रहते हैं। मुझे कंस मामा कहते हैं. मैं बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये देता था, जिसे कमलनाथ ने आते ही बंद कर दिया था. गरीब गर्भवती महिलाओं को कुल 16,000 रुपये देते थे, कमलनाथ ने उसे भी बंद कर दिया. कमलनाथ ने बेटियों की शादी करवाकर पैसे नहीं दिया.
75% अंक लाने वाले 68,000 बच्चों के खाते में 25,000 रुपये लैपटॉप खरीदने के लिए डाले हैं. कांग्रेस ने अपनी सरकार में बेटा-बेटियों से लैपटॉप छीन लिया. बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना भी कांग्रेस और कमलनाथ ने बंद कर दी थी. मैं हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराऊंगा. संबल योजना भी कमलनाथ ने बंद कर दी थी. अब संबल योजना मैंने फिर से चालू कर दी.
बीजेपी नेता ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या: मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह
कांग्रेस की सरकार में 16% ब्याज पर लोन मिलता था, मैने 0% ब्याज पर कर्जा देना तय किया. सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पानी भाजपा की सरकार ने पहुंचाया. मैं 65,00,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करूंगा. कांग्रेस के राज में सड़कों और बिजली की व्यवस्था खराब थी. आज 28,000 मेगावाट बिजली बनाकर म.प्र. की जनता को भाजपा की सरकार ने दिया. पानी, बिजली, सड़क, खेती, उद्योग, गरीबों की सेवा, निशुल्क राशन, रसोई गैस कनेक्शन भाजपा की सरकार ने दिया.
दूसरे गांव पढ़ने जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल के लिए 4,500 रुपये डाले जाएंगे. लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों के कॉलेज तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. अभी 1लाख पदों पर भर्ती जारी है। स्वसहायता समूहों की बहनों की आमदनी बढ़ाकर 10,000 रुपये महीना करना है. अब 2 करोड़ रुपये तक के टोल टैक्स में वसूली बहनें करेंगी. 12वीं पास बच्चों के लिए सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के साथ 8,000 रुपए मिलेंगे.
कमलनाथ ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं. हम बेरोजगारी भत्ता नहीं काम सीखने के पैसे देंगे. जब मोदी जी दुनिया भर के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बन गए, तो सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, इन्होंने बेइमानी की, भ्रष्टाचार किया, ये गठबंधन नहीं ऐसे लोग मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकते.
उज्जैन जिले में सड़कें, पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नागदा को जिला बनाया जाएगा और इसमें जो तहसील शामिल होना चाहेंगी वही होंगी. जो उज्जैन में रहना चाहते हैं वे उज्जैन में रहे, जो केवल नागदा में रहना चाहते हैं नागदा में रहें. उन्हेल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. यहां के कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी. सीएम साइज स्कूल भी खोला जाएगा. नागदा में नर्मदा नदी का पानी भी आएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक