UP CM Yogi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र NCR की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCR) बनेगा. इसमें 6 जिलों को शामिल किया जाएगा. योगी कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पास हो गया है.
SCR यानी राज्य राजधानी क्षेत्र में हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और लखनऊ को शामिल किया जाएगा. इससे लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा. सरकार ने इसके लिए ‘राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण’ के गठन को मंजूरी दे दी है.
इससे संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है. अब जल्द इसकी अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद प्राधिकरण में किसी वरिष्ठ IAS अधिकारी की तैनाती की जाएगी.
सरकार का मानना है कि SCR के गठन से लखनऊ के साथ ही आसपास के सभी 5 अन्य शहरों का जहां सुनियोजित विकास किया जाएगा, वहीं इन शहरों में नागरिक और अवस्थापना सुविधाओं का भी तेजी से विकास किया जा सकेगा. SCR बनने से प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति दी जा सकेगी.
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने “राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र प्राधिकरण विधेयक- 2023” विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. साथ ही लोगों से इस पर सुझाव मांगे हैं.
ऐसा होगा प्रारूप
एससीआर (SCR) में 6 जिले शामिल किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. इसमें मुख्य सचिव को उपाध्यक्ष और आवास एवं शरीर नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव को संयोजक सदस्य बनाया जाएगा. ये प्राधिकरण ही एससीआर (SCR) का रीजनल प्लान तैयार करेगा.
क्या काम करेगा प्राधिकरण ?
क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण रीजनल प्लान के साथ ही फंक्शनल प्लान, मास्टर प्लान, विकास योजना और प्रोजेक्ट प्लान बनाने के लिए अपने अधीनस्थों से समन्वय करेगा. क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण को संबंधित स्थानीय निवास प्राधिकरणों को निर्देश देने का अधिकार होगा. आवास विभाग द्वारा तैयार विधेयक के प्रारूप पर आम जनता से आपत्तियां व सुझाव मांगे गए हैं.
ट्रोलर्स पर भड़के पूर्व IAS अफसर अभिषेक सिंह, कहा- मैं कोई छुईमुई नहीं जो… जानें पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक