नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक फैसला लिया है. हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले से जो भी श्रद्धालु लौटेंगे, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा. यहां से लौटने पर जो भी श्रद्धालु इस नियम को तोड़ेंगे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के रिकॉर्ड में हर दिन तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 375 नए केस सामने आए है. साथ ही 167 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 24.56 फीसदी हो गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से दिल्ली में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. शनिवार को 24 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर किए गए हैं. एक ही दिन में कोरोना के 19 हजार 500 मामलों से बढ़कर 24 हजार से ज्यादा मामले हो गए है. यहा स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि कुंभ से दिल्ली लौटने वाले श्रद्धालुओं को पहले 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा. इसके बाद ही वे अपने घर जा पाएंगे.

कुंभ जाने वालों को दिल्ली सरकार का आदेश

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई 4 अप्रैल से अब तक कुंभ गया है या फिर 18 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक कुंभ जाने वाला है, तो उसको अपनी सारी जानकारी दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर अपलोड करनी होगी. इस वेबसाइट पर अपना नाम, पता, आईडी प्रूफ, फोन नंबर, दिल्ली से जाने और वापस आने की डेट अपलोड करनी है.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 69 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. यहां अब तक कुल 8,27,998 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में 11,960 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.