रिपोर्ट कुंदन कुमार, पटना। बिहार में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए नौकरियों की बौछार कर दी है। चुनाव से पहले विभाग ने अनुकंपा के नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जल्द ही इसे अमल में लाया भी जा रहा है। विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार 14 अगस्त को सरकारी स्कूलों में अनुकंपा के आधार पर 5000 कर्मियों की नियुक्ति होगी।

सभी जिलाधिकारियों को मिले हैं निर्देश

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अनुकंपा के तहत आए हुए आवेदन की जांच कर लिस्ट को तैयार करें। नियुक्ति के लिए अंतिम लिस्ट 13 अगस्त तक तैयार हो जाएगीय़ इसकी सूचना अभ्यर्थियों को मैसेज से दी जा रही है ताकि वह 14 अगस्त को निर्धारित स्थान पर पहुंचकर नियुक्ति पत्र ले सके।

5000 कर्मियों की नियुक्ति होनी है

इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि  अनुकंपा  के आधार पर नियुक्ति की तैयारी की जारी है। इसके बाद खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। कुल मिलाकर बिहार के विभिन्न स्कूलों में  लिपिक और  परिचारी   के पद पर  5000 कर्मियों की नियुक्ति होनी है। उसमें सबसे पहले अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें