वाराणसी। ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मामले में आज वाराणसी की फास्टट्रैक कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा कि शिवलिंग की पूजा की अनुमति मिलेगी या नमाज अदा की जाएगी.

आज मामले की सुनवाई अहम मानी जा रही है. किरण सिंह बिसेन की याचिका पर आज फैसला आएगा. मामले में आज सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रेक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडे की बेंच सुनवाई करेगी. इससे पहले 14 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

मामले में आज सर्वे के दौरान परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की अनुमति देने और मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका की पोषणीयता पर कोर्ट का फैसला आएगा.

बता दें कि किरण सिंह ने तीन मांगों को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में शिवलिंग नुमा आकृति की पूजा के अधिकार की मांग और परिसर में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन करने की मांग और पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपे जाने की भी मांग की गई है.

मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जिसमें आज केस सुनने योग्य है या नहीं इस पर भी फैसला आएगा.

इसे भी पढ़ें – लव, सेक्स और धोखा: शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से दुष्कर्म, आरोपी के भाई ने भी ब्लैकमेल करके लूटी आबरू, नौकरी के नाम ठगे 2 लाख

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें