नई दिल्ली। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ उत्सव की शुरुआत हुई जो 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा.
इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस त्योहार से जोड़ने और उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने 15 अगस्त तक सभी स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों आदि को आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है.
एएसआई के मेमोरियल-2 के निदेशक डॉ. एनके पाठक (Dr. NK Pathak) की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया है कि 5 अगस्त से सभी स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और संग्रहालयों आदि को दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क किया जा रहा है. इन साइटों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय निदेशकों और संबंधितों को आदेश भेज दिए गए हैं.
जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक