रायपुर। राज्य सरकार ने श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिको के लिए न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की है. श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने लेबर ब्यूरो शिमला की ओर जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के आधार पर विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिको के लिए एक अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है.

बता दें कि न्यूनतम वेतन मान की नई दरें 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन, अगरबत्ती नियोजन और तम्बाखू विनिर्माण (जिसमें बीड़ी बनाना भी शामिल है) के लिए दैनिक और मासिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए निर्धारित की गई है. श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन मान की नई दरें निर्धारित करने के बाद के बाद अब जोन ’अ‘ श्रमिक के अंतर्गत उच्च कुशल मजदूरों का वेतनमान 12,830, कुशल मजदूरों का 12,050, अर्धकुशल मजदूरों का 11,270 और अकुशल मजदूरों का 10,620 रूपए प्रतिमाह वेतन दरें निर्धारित की गई है. इसी तरह से अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों के लिए दरों में वृद्धि की गई है.

फ्री NEET और JEE की कोचिंग का सीएम भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ, हर विकासखंड में खुलेंगे PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाईन कोचिंग सेंटर

जानिए किसे कितना मिलेगा वेतन

अकुशल श्रमिक

न्यूनतम वेतन की निर्धारित दरों के लागू होने पर अब अकुशल श्रमिक जोन ’अ’ के लिए 10 हजार 620 रूपए, जोन ’ब’ के लिए 10 हजार 360 रूपए और जोन ’स’ के लिए 10 हजार 100 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है.

अर्द्धकुशल श्रमिक

अर्द्धकुशल श्रमिको को जोन ’अ’ के लिए 11 हजार 270 रूपए, जोन ’ब’ के लिए 11 हजार 10 और ’स’ के लिए 10 हजार 750 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम देय होगा.

कुशल श्रमिक

इसी तरह से कुशल श्रमिको जोन ’अ’ के लिए 12 हजार 050 रूपए, ’ब’ के लिए 11 हजार 790 रूपए और जोन ’स’ के लिए 11 हजार 530 न्यूनतम वेतन देय होगा.

उच्च कुशल श्रमिक

उच्च कुशल श्रमिको को जोन ’अ’ के लिए 12 हजार 830 रूपए, ’ब’ के लिए 12 हजार 570 रूपए और जोन ’स’ के लिए 12 हजार 310 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम वेतन मिलेगा.

कृषि श्रमिक

कृषि श्रमिको के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन अकुशल कृषि श्रमिकों के लिए प्रतिमाह 140 रूपए की वृद्धि हुई है.

छत्तीसगढ़ श्रमायुक्त के मुताबिक, एक अक्टूबर से प्रभावशील यह न्यूनतम वेतन दरें श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाईट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है. साथ ही श्रमायुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन खण्ड तीन, द्वितीय तल नवा रायपुर से भी सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus