आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल हाल ही में सुरक्षा की नई चुनौतियों का सामना कर रहा है. ताजमहल में भगवा झंडा लहराने की एक घटना के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है. महिला के झंडा लहराने और गंगाजल चढ़ाने की घटनाओं के बाद, ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए CISF और ASI की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है.

घटना के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और पुरातत्व सर्वेक्षण भारत (ASI) ने बैठक में फैसला लिया कि अब ताजमहल के मुख्य गुंबद तक पानी की बोतल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह निर्णय हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें एक महिला ने ताजमहल में भगवा झंडा लहराया और दावा किया कि उसने बोतल से गंगाजल चढ़ाया था.

इसे भी पढ़ें: UP में उपचुनाव की तैयारीः 10 सीटों पर होगा By Election, CM योगी और डिप्टी सीएम मौर्य को मिली इन सीटों की जिम्मेदारी

CISF और ASI ने यह कदम सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने को लेकर उठाया है. 3 दिन पहले भी दो हिंदूवादी युवकों ने गंगाजल चढ़ाने का दावा किया था, जिसके बाद बिस्लरी की बोतल के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी जेल भेज दिया था.

CISF-ASI ने बोतल ले जाने पर रोक लगा दी

गौरतलब है कि पहली घटना के बाद ताजमहल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ताजमहल के अंदर 3 लेयर में जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. सुरक्षा बढ़ाने के सिर्फ रदो दिन बाद ही महिला ने भगवा झंड़ा फहराया. ऐसे में दो घटनाओं के बाद CISF-ASI ने पानी की बोतल पर ले जाने पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें: फिर मचेगा सियासी घमासान ! उपचुनाव में सपा इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव, जानिए किस सीट से कौन होगा प्रत्याशी ?