रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले किसानों की नाराजगी दूर करने सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सोमवार को हुई उप मंत्रिमंडल समिति में किसानों को तीन टोकन की बाध्यता खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में लिमिट व्यवस्था को भी खत्म करने का निर्णय लिया गया है.

इसकी जानकारी बैठक के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो और धान संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे. सोसाइटियों में धान को जल्द परिवहन किया जाएगा.