अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक दलबदल हो रहा है। इसी कड़ी में आज दूसरे राजनीतिक पार्टी के विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे। इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राजेश शुक्ला, बहुजन समाज पार्टी बसपा विधायक संजीव सिंह और सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह शामिल है। ये सभी विधायक आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे।

ठीक राष्ट्रपति चुनाव के पहले विधायकों के बीजेपी में आने से राष्ट्रपति चुनाव में वोट वैल्यू बढ़ जाएगी। बता दें कि राजेश कुमार शुक्ला छतरपुर के बिजावर से विधायक हैं और संजीव सिंह भिंड से बसपा के विधायक है। सभी विधायक मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।

जानकारी के अनुसार 11 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। बीजेपी में शामिल होने से पहले तीनों विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। तीनों विधायकों की सीएम हाउस में मुलाकात हुई। इसके कुछ देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus