आगरा. ताजमहल के तेजो महालय होने और बंद कमरों में मूर्तियां होने संबंधी तमाम चर्चाओं, दावों और अदालत में डाली गई अर्जियों के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने एक RTI के जवाब में कहा कि ताजमहल मंदिर की जगह नहीं बना है, न ही वहां के किसी कमरे में देवी-देवताओं की मूर्ति है.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने इसपर एक RTI दायर कर जवाब मांगा था. टीएमसी नेता ने एएसआई से दो सवाल पूछे थे, पहले सवाल में उन्होंने ताजमहल के किसी हिंदू मंदिर की जमीन पर बने होने का सबूत मांगा था. उनका दूसरा सवाल था कि क्या ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने तहखाने के 20 कमरों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं? जिसके बाद ASI ने इसका जवाब दिया है. एएसआई के केंद्रीय जनसंपर्क अधिकारी महेश मीणा ने पहले सवाल के जवाब में सिर्फ ‘नो’ लिखा, जबकि दूसरे के जवाब में लिखा है, “तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति नहीं है.”
बता दें कि इससे पहले ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों पर काफी घमासान मचा था. जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इन कमरों की तस्वीरें जारी की थीं. आगरा ASI प्रमुख आर के पटेल ने बताया था कि ये तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रूप में ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है. आर के पटेल ने कहा था कि कमरों के अंदर किए गए मरम्मत कार्य की तस्वीरें जारी की गई हैं.
इसे भी पढ़ें – ताजमहल विवाद : हाईकोर्ट का रुख सख्त, याचिकाकर्ता को फटकारा, ताजमहल किसने बनवाया जाकर रिसर्च करो तब आना
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डॉ. रजनीश कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की मांग की गई थी. इसके बाद ASI की ओर से तस्वीरें शेयर की गई थीं, जिनमें बताया गया था कि इन बंद कमरों में प्लास्टर और रेनोवेशन का काम कराया गया था. इस काम में करीब 6 लाख रुपए का खर्च आया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक