Atiq Ahmed Murder. प्रयागराज में शनिवार की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. इस मामले में लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ये तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. वहीं अतीक अहमद को पहली गोली मारने वाला सनी सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा कि सनी सिंह सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता था.
हमीरपुर जेल में बंद सुंदर भाटी से सनी सिंह लगातार मिलता रहता था. सनी सिंह पर कुल 17 मामले दर्ज हैं और पिछले 12 सालों से वह जेल के चक्कर काट रहा है. बताया जा रहा है कि सनी सिंह ने ही अतीक अहमद पर पहली गोली चलाई थी. हालांकि सनी सिंह अभी पुलिस की हिरासत में है. वहीं सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने बड़ा बयान दिया है. पिंटू सिंह ने कहा, “मेरे भाई के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. वह अपनी जीविका चलाने के लिए कुछ नहीं करता था. इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में मेरे भाई का हाथ है.”
इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed : अतीक-अशरफ का मुख्य शूटर लवलेश तिवारी को लगी गोली, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
बता दें कि सुंदर भाटी का संबंध नोएडा से है. बुलंदशहर, गाजियाबाद और पश्चिम यूपी के अन्य जिलों में सुंदर भाटी का एक समय में सिक्का चलता था. 90 के दशक में सुंदर भाटी का उदय हुआ और उसके बाद वह बड़े कारोबारियों से वसूली और रंगदारी मांगने लगा. सुंदर भाटी की पत्नी दनकौर से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं. सुंदर भाटी ने हरेंद्र प्रधान नाम के कारोबारी की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि रंगदारी ना देने के बाद हरेंद्र की हत्या हुई थी और इसी मामले में 2021 में सुंदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक