Atiq Ahmed’s Office. माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके कार्यायल में मिले खून के धब्बों पर फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में खून के धब्बे इंसानी होने की पुष्टि हुई है. सोमवार को अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे, टूटी चूड़ियां, खून से सने महिला के कपड़े और खून से सना चाकू भी मिला था.
बता दें कि बीते मंगलवार को अतीक के खंडहर कार्यालय से दुर्गंध आने की खबरें आ रही थीं. लोगों को आशंका थी कि यहां कोई लाश हो सकती है. जिसके बाद पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची थी. जांच के बाद पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया था. फिलहाल मिले खून के धब्बों की पुष्टि FSL की रिपोर्ट में इंसानी खून के रूप में हुई है. लेकिन, यह खून किसका पुलिस अब इसको लेकर जांच चल रही है. फिलहाल शासन प्रशासन की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed के दफ्तर में खून के धब्बे! चाकू और महिला के कपड़े मिलने से मचा हड़कंप, देखिए Video
बता दें कि प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में सोमवार को जगह-जगह खून फैला मिला. सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे हैं. फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक