मनोज यादव, कोरबा. जिले के दीपका थाना अंतर्गत सोमवार को अज्ञात चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे युवक के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 5 लाख रुपए लूट लिए थे. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस की टीम ने चोरी का खुलासा कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बैंक से जेके टायर का कर्मचारी चमन कुमार पात्रे को कंपनी के संचालक ने 5 लाख का चेक देकर उसे कैश कराने के लिए बाकी मोंगरा के एसबीआई बैंक भेजा था. पैसे लेकर वापस लौटते समय चमन कुमार से अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए लूट लिए थे.
लूट की जानकारी मिलने के बाद एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर जांच में जुटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी का मास्टर माइंड चमन ही था. जिसने चोरी की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. पुलिस ने चमनलाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें ः टेंट हाउस के मालिक के घर में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 48 घंटे के भीतर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक