दिल्ली। गुजरात में रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एक निजी कंपनी के परिसर में छापेमारी के दौरान पांच हजार करोड़ रुपये की 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है। यह कार्रवाई गुजरात में छापेमारी के दौरान दिल्ली के महिपालपुर और रमेश नगर स्थित गोदामों से जब्त किए गए ड्रग्स के मामले में मिले अहम सबूतों के आधार पर की गई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 1 अक्टूबर को महिपालपुर में तुषार गोयल नामक व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी कर 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को रमेश नगर स्थित एक दुकान के बारे में जानकारी मिली, जहां अतिरिक्त ड्रग्स होने की आशंका थी। 10 अक्टूबर को इस दुकान पर छापेमारी कर 208 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी।
कर्मचारियों से पुलिस कर रही पुछताछ
जब्त ड्रग्स की जांच में पता चला कि ये ड्रग्स गुजरात के अंकलेश्वर स्थित एक निजी कंपनी से दिल्ली भेजे गए थे। पुलिस टीम ने इस संबंध में गुजरात पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद छापेमारी की गई। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और कंपनी के मालिक को नोटिस जारी किया है। स्थानीय थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
दिल्ली पुलिस ड्रग तस्करों के खिलाफ चला रही अभियान
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। दिल्ली पुलिस की अब तक की कार्रवाई में कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम थाईलैंड की मारिजुआना जब्त की जा चुकी है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें