शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी ने एफडीआई के जरिए विदेशी निवेशकों से प्राप्त रकम में अनियमितताएं पकड़ी हैं। इस मामले में पीएमएलए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीपुल्स ग्रुप की कंपनियों पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के तहत 494 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी।

READ MORE: MP नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन, नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को तत्काल हटाने के आदेश

जांच में यह भी पता चला है कि पीपुल्स ग्रुप द्वारा यह राशि वर्ष 2000-2011 के दौरान निकाली गई थी। इसके अलावा वर्ष 2000 से 2022 के दौरान लोन, सिक्योरिटी डिपॉजिट और एडवांस भी निकाले गए हैं।समूह के सदस्यों ने एफडीआई फंड का इस्तेमाल कर खुद को समृद्ध बनाया है। इसके लिए संदिग्ध तरीकों और साधनों का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण 3 कंपनियों के शेयरधारकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

पहले 230 करोड़ की प्रॉपर्टी की थी अटैच

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले नवंबर 2023 में भी भोपाल के पीपुल्स ग्रुप की 230.4 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी।  इसमें ग्रुप की भूमि, भवन और मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, प्रशिक्षण केंद्र, पेपर मिल, अखबारी कागज, मशीनरी शामिल हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m