जम्मू-कश्मीर। सीमा पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों की दिन की शुरुआत आज भी मुठभेड़ से हुई. जम्मू-कश्मीर में पिछले चार में यह चौथी बार मुठभेड़ हुआ है. पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. पंपोर के शार इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेराबंदी की, लेकिन अभी तक वो पकड़ में नहीं आए हैं. दोनों ओर लगातार फायरिंग हो रही है. जवान कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल मुजाहिद्दिन के कमांडर रियाज नाइकू को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से दो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. हिजबुल के ऑपरेशनल चीफ रियाज नाइकू घाटी का सबसे सक्रिय कमांडर है. उसके पैतृक गांव बेइगपोरा गुलज़ापोरा में इस समय तलाशी अभियान जारी है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. लेकिन इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. उसके फिर हंदवाड़ा में ही आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था. जिसमें 3 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे.