रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फार्मेसी डिप्लोमा और डिग्री के फर्जीवाड़े का पुलिस ने खुलासा किया है. रायपुर पुलिस ने फर्जी डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज भी जब्त किये गए हैं. इस मामले में 19 आरोपियों की तलाश जारी है. ये सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से फर्जी डिग्री बनवाकर आए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी डिग्रीधारियों ने आवेदन लगाया था. जिसपर स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर की जांच पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस मामले में अब तक 28 आरोपियों के फर्जी डिग्री पाये गए हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने जल्द करने का दावा किया है.

जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाने में छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने प्रदेश भर के 62 लोगों के फर्जी डिप्लोमा और डिग्री की शिकायत की थी. इस मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन प्राप्त करने वाले फार्मासिस्ट और आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन के बाद फर्जी पाए गए थे. जिसमें अधिकांश दूसरे राज्य से डिग्री हासिल करने वाले हैं. फार्मेसी काउंसिल में पंजीयन के बाद मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लाइसेंस दिया जाता है. ऐसे ही लोग फार्मासिस्ट पंजीयन व ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर नशीली दवाओं का विक्रय करते हैं.

मामले में जांच के दौरान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सन राइस यूनिवर्सटी, पीके यूनिवर्सिटी, जेएस यूनिवर्सिटी, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर, मोनाद यूनिवर्सिटी, वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची, सत्य साईं यूनिवर्सिटी सिहोर, ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी सहित अन्य राज्यों के फार्मेसी काउंसिल में पंजीयन के बाद छत्तीसगढ़ में फर्जी तरीके से पंजीयन कराने वाले उत्तरप्रदेश फार्मेसी काउंसिल लखनऊ, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर के साथ पीपीजी कालेज आफ फार्मेसी के 28 डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र शामिल हैं. जिनपर तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज जब्त किया है. इस मामले में संलिप्त अन्य 19 आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

  1. रविन्द्र कुमार साहू पिता स्व. अमृत लाल साहू उम्र 29 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा.
  2. रमेश्वर साहू पिता स्व. चेतन लाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम छाछी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार.
  3. डामेश्वर कुमार साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 42 साल निवासी ग्राम गठुला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव.
  4. संजय कुशवाहा पिता जमुना प्रसाद उम्र 28 साल निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई जिला दुर्ग.
  5. खेमलाल धीवर पिता दुकालु राम धीवर उम्र 44 साल निवासी ग्राम सारागांव थाना खरोरा रायपुर.
  6. रमाकांत निषाद पिता रामरतन निषाद उम्र 25 साल निवासी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार.
  7. चंद्रेश साहू पिता स्व. दुखुदास साहू उम्र 41 साल निवासी बसंतपुर वार्ड 43 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव.
  8. सूरज अग्रवाल पिता रतन अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम व थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद.
  9. शीतल कुमार पिता गज्जू राम उम्र 49 साल निवासी ग्राम चिखली थाना पुलगांव जिला दुर्ग.