Share Market Latest Update: मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 72,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 21,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और 2 में बढ़त देखी गई. आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में ज्यादा गिरावट है. TCS के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

पॉपुलर व्हीकल्स सर्विसेज शेयरों की कमजोर लिस्टिंग

पॉपुलर व्हीकल्स सर्विसेज के शेयरों की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई. एनएसई पर इसके शेयर 1.9% डिस्काउंट के साथ 289.2 रुपये पर लिस्ट हुए. बीएसई पर यह 1.02% डिस्काउंट के साथ 292 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 295 रुपये था.

Paytm के शेयर 4% से ज्यादा बढ़े

Paytm के शेयरों में आज 4% से ज्यादा की तेजी है. इससे पहले कल इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था. यस सिक्योरिटीज ने आज बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार पेटीएम को 505 रुपये के लक्ष्य मूल्य और ‘खरीदें’ रेटिंग के साथ अपग्रेड किया है.

कल बाजार में रही तेजी

इससे पहले कल यानी 18 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 72,748 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 32 अंकों की तेजी रही और यह 22,055 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखी गई.