दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई है. AAP के अन्य नेताओं में संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी सीएम हाउस पहुंचे हैं. इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी वहां लग्जरी सुविधाएं बता रही है. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं, तो उन्हें खुलकर दिखाना चाहिए. AAP नेता मीडियाकर्मियों को अपने साथ लेकर पहुंचे हैं.

दिल्ली हाउस के बाहर भीड़ को पुलिस ने रोका, सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने भीड़ को क्रॉस नहीं करने दिया, जिसके बाद विवाद हुआ. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें अंदर जाने की अनुमति नहीं चाहिए, हमें बेवजह रोका जा रहा है. बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए.

रमेश बिधूड़ी का बदलेगी सीट या कटेगा टिकट? विवादित बयानबाजी के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला

AAP नेता भारद्वाज ने कहा कि हम बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री भवन दिखाना चाहते हैं. हम लोग भी प्रधानमंत्री भवन जाएंगे और सुविधाओं को देखना चाहेंगे. संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल रही है, जो आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया है. सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह बंगले में धरने पर बैठ गए हैं और कहते हैं कि हम 10 मिनट इंतजार करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के आरोपों पर बुधवार (8 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रतिक्रिया दी.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2,700 करोड़ रुपये का आलीशान राजमहल दिखाने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे हम मीडिया के साथ पहले मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और फिर प्रधानमंत्री का राजमहल देखेंगे. मैं बीजेपी से मांग करता हूँ कि वे PM का राजमहल दिखाएं.

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली के CM के लिए जो घर बनाया गया था उस घर में जाएंगे और सोने के बने टॉयलेट और स्विमिंग पुल को ढूंढेंगे. उसके बाद PM आवास जाएंगे. आज 11 बजे हम वादे के अनुसार दिल्ली के CM आवास 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग जाएंगे और ढूंढेंगे कि शराब के बार कहां हैं.”

संजय सिंह ने कहा, “CM आवास जाकर मीडिया खुद BJP का झूठ देखेगी कि उसमें स्विमिंग पूल, मिनी बार और सोने का टॉयलेट कहां है? देश के राजा (मोदी जी) के 2,700 करोड़ रुपये में बने राजमहल में 300 करोड़ की कालीन बिछी हुई है. 200 करोड़ का झूमर लगा है और 10-10 लाख का पेन, 6,700 जोड़ी जूते और 5000 सूट का इस्तेमाल करते हैं.”