बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की गंज शाखा में 90 लाख रुपये की हेराफेरी (गबन) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक महाप्रबंधक की शिकायत पर गंज पुलिस ने बैंक के 5 कर्मचारियों पर गबन मामला दर्ज किया है| इस पूरे मामले में गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा मैनेजर द्वारा बैंक में ही कार्यरत 5 संदेहियों के खिलाफ धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है कि बैंक शाखा के करेंसी चेस्ट से 90 लाख रुपये कम पाए गए है|
गंज थाना प्रभारी ने बताया गया कि बैंक शाखा में कितने दिनों से पैसों की (गबन) हेराफेरी चल रही थी, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस मामले से जुड़े सभी संदेहियों से पूछताछ और जांच के बाद ही 90 लाख के गबन का खुलासा हो पाएगा। यह राशि एक साथ निकाली गई या कुछ दिनों के अंतराल में यह जांच के बाद खुलासा होगा। इस मामले में अभी पांच संदेहियों के नाम सामने आए हैं। विवेचना में ही क्लीयर हो पायेगा कि ये पांचों दोषी है या किसी एक ने यह सब किया है। करेंसी चेस्ट में समय समय पर आरबीआई (RBI) और संबंधित बैंक द्वारा रुपये जमा कराया जाता है। जिसे जिले में स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखाओं को समय समय पर प्रदाय किया जाता है।
मामला तब सामने आया जब 21 मई को बैंक को एक बड़ी राशि की जरूरत पड़ी। जब करेंसी चेस्ट में रुपए लेने के लिए गए तब वहां एक बिन में 25 लाख रुपये कम पाए गए। उसके बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की, फिर उसके बाद एक प्रतिवेदन थाने में दिया गया। प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है | बैंक के करेंसी चेस्ट के पास सीसीटीवी कैमरा और बायोमेट्रिक भी लगा रहता है। विवेचना के दौरान ये देखा जाएगा कि इन चीजों के परे जाकर कैसे काम किया गया है। सभी पहलुओं को लेकर जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। जिन लोगों ने यह करतूत किया है उसे ढूंढ लिया जायेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक