मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्वालियर के भितरवार में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन शादीशुदा जोड़ों की फिर से शादी कर दी गई।
कर्म मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले के भितरवार में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन शादीशुदा जोड़ों की 51 हजार रुपए के लालच में फिर से शादी कर दी गई। मामले का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया है। वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं।
बीते मंगलवार को ग्वालियर जिले के भितरवार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कई जोड़ों के सामूहिक विवाह किए गए। लेकिन इस दौरान कुछ अपात्र हितग्राहियों ने फर्जीवाड़ा करके इस विवाह योजना में फिर से शादी कर ली। हालांकि, जब मामले में शिकायत हुई और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। तो इसका खुलासा हुआ।
सवाल यह उठता है कि जिम्मेदारों ने कैसे अपनी आंखें बंद कर ली और तीन शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी कर दी। इस दौरान मामले का खुलासा होने के बाद एक जोड़ा मौके से फरार हो गया। जबकि तीन जोड़ों ने फर्जीवाड़ा करके दोबारा शादी कर ली।
इन अपात्र हितग्राहियों ने दोबारा शादी करके 51000 की राशि हड़पी-
प्रियंका लोकेंद्र जाटव निवासी पचोरा इनकी शादी 20 फरवरी 2023 को हो चुकी, उसके बाद भी मंगलवार को फिर सम्मेलन में शादी की।
संगीता कुशवाह छोटू कुशवाहा निवासी साखनी की शादी 4 दिसंबर 2023 को हो चुकी है, उसके बाद मंगलवार को फिर शादी हुई।
मंजेश गोली पुत्री विनोद गोली निवासी इटमा और आशीष चौहान की शादी 3 मार्च 2023 को हो चुकी है, उसके बाद कल फिर शादी हुई।
एक जोड़ा भागा- पहले से शादीशुदा एराय निवासी करिश्मा आकाश जाटव भी शादी करने सम्मेलन में पहुंचे पर डरकर मौके से भाग गए
कलेक्टर ने कही जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद जिले की कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। इसके लिए उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक