चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और नौ अवैध पिस्तौलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर आपराधिक गिरोहों को हथियार आपूर्ति करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तस्करों के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि पंजाब पुलिस गत एक साल से मध्य प्रदेश से आने वाले हथियारों को लेकर काफी सख्ती कर रही है. इस मामले में मोहाली, रोपड़, खन्ना, लुधियाना व जालंधर पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है. पंजाब पुलिस की तरफ से मध्य प्रदेश की पुलिस को भी इस मामले में पत्र लिखा है. साथ ही पंजाब पुलिस की तरफ से कई जगह रेड भी की गई थी. वहीं, यह भी बात भी सामने आई है कि पंजाब के मोहाली व अन्य इलाकों में यह हथियार ज्यादा आ रहे हैं.
- CG में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल
- राजधानी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने कॉलेज बस को मारी टक्कर, 6 बच्चों की हालत गंभीर
- Rajasthan News: महाकुंभ यात्रा के लिए RSRTC शुरू करेगी बस सेवा; इस तारीख से सिंधी कैंप से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी बसें
- समय पर सारी चीजें पूरी करें नहीं तो ! मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- समान परिस्थिति वाले अन्य राज्यों का करें अध्ययन
- NTPC में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भारी आक्रोश, रेलवे ट्रैक को किया जाम, मांगे नहीं पूरी होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी