बॉलीवुड की सुपर एक्ट्रेस में से एक जानवी कपूर हर जवां दिलों की धड़कन बन चुकी है. जान्हवी की हर फिल्म पर और हर मूवमेंट पर फैंस की नजर रहती हैं. एक्ट्रेस आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया में वह पूरी तरह से छाई हुई है. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, इस बीच इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया है साउथ इंडस्ट्री ने जी हां जानवी कपूर की आने वाली फिल्म NTR30 को लेकर पोस्टर रिलीज हुआ है.

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर30 (NTR30) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बर्थडे के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है. मेकर्स ने फिल्म NTR30 से एक्ट्रेस का पहला लुक जारी किया है. फिल्म से सामने आए इस पोस्टर जाह्नवी कपूर साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर इस पोस्टर में किलर पोज देती हुई दिखाई दीं, जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. Read More – Holi Special Recipe : ठंडाई के बिना अधूरा है होली का मजा, यहां देखे ठंडाई बनाने की रेसिपी …

जाह्नवी कपूर ने फिल्म NTR30 के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक कोरताला शिवा की फिल्म NTR30 साल 2024 के अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली है. पोस्टर में जानवी का हेयर लुक हर किसी को आकर्षित करने वाला है जान भी इसमें बेहद खूबसूरत लग रही है. Read More – होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय …

फिल्म NTR30 का पोस्टर आउट होने के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोग जान्हवी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. अब दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. लोग जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस फिल्म में जानवी का किस तरह का अंदाज और रोल स्क्रीन में देखने को मिलेगा.