शब्बीर अहमद, भोपाल। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों में चार साधारण कोच लगाए जाएंगे। इसका पश्चिम मध्य रेलवे की 100 ट्रेनों को फायदा होगा। रेलवे की इस पहल से प्रतिदिन सफर करने वाले लगभग 14 हजार से अधिक यात्रियों के लिए आराम भरा सफर होगा।

नर्सिंग कॉलेज घोटालाः इंदौर के 9 डॉक्टरों की भी होगी विभागीय जांच, MGM मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है सभी

रेलवे ने सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में चार साधारण कोच लगाए जाएंगे। ट्रेनों में सामान्य और स्लीपर डिब्बे बढ़ने से हर दिन सफर करने वाले 14 हजार से अधिक यात्रियों को इसका फायदा होगा। जानकारी के अनुसार अगस्त 2024 तक राजधानी भोपाल के साथ तीन मंडल कोटा और जबलपुर में बदलाव देखने को मिलेगा।

27 पटवारियों को नोटिस: संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई, ये रही वजह

बतादें कि, पश्चिम मध्य रेलवे की 100 ट्रेनों में चार सामान्य कोच लगेंगे। वहीं ट्रेनों से दो एसी के डिब्बों की जगह स्लीपर या सामान्य कोच के डब्बे लगाए जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m