झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार निजी क्षेत्र में 21 हजार युवक-युवतियों को नौकरी देने की तैयारी में है. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इसे लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, जो अंतिम चरण में है. सरकार की योजना के अनुसार, कौशल और रोजगार मेले की तर्ज पर रांची में जल्द ही Mega Skill Conclave होगा. इसमें होंडा, कमिंस इंडिया, मारुति सुजूकी, कोका-कोला जैसी कंपनियां शामिल होंगी.

जानकारी के मुताबिक, कोका-कोला के Vice President (भारत) के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. विभाग के अनुसार, विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए अब तक 45 हजार युवाओं को नौकरी दी चुकी है. मेला लगाकर युवा-युवतियों को नौकरी दी जाएगी. राज्य सरकार ने युवाओं से इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.

लगते रहेंगे रोजगार मेले

श्रम एवं नियोजन विभाग के अनुसार, राज्य के अलग-अलग जिलों में पहले की तरह रोजगार मेले लगते रहेंगे. इसकी भी तैयारी विभाग के स्तर पर शुरू हो गई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 45,109 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले से नौकरियां दी गई हैं. इनमें झारखंड स्किल Development Mission Society द्वारा 26,343, नियोजनालय द्वारा 14,989 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3777 नौकरियां राज्य के युवाओं को दी गई हैं.

इन कंपनियों में मिलेगा जॉब

रांची में जिस कौशल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, उसमें अपेक्षित कंपनियां हैं. स्किल कॉन्क्लेव में निजी कंपनियां मुख्य रूप से मारुति सुजुकी, कोका-कोला, कमिंस इंडिया और होंडा शामिल हैं. भारत से कोका-कोला के उपाध्यक्ष और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. कौशल कॉन्क्लेव में इन कम्पनियों के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा. बता दें कि रोजगार मेले के माध्यम से अब तक 45 हजार से अधिक जरूरतमंदों को नौकरी दी जा चुकी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H