दिल्ली. केरल में आई भीषण बाढ़ ने लोगों को हिला दिया. राज्य में सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया. लाखों लोग तबाह हो गए. पूरा देश केरल के साथ खड़ा हो गया. मदद करने के लिए करोड़ों हाथ उठ गए. इन सबके बीच एक शख्स ऐसा था. जिसकी मदद की हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअसल, केरल के कोट्टायम जिले में रहने वाले मोहनन भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं. उन्होंने अपने राज्य के लोगों की बुरी हालत देखी तो उनसे रहा नहीं गया. मोहनन अपने घर से चार किलोमीटर पैदल चलकर इराटूपेटा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन टीएम रशीद के घर पहुंचे. पहले तो रशीद ने सोचा कि मोहनन उनके यहां भी भीख मांगने आए हैं तो उन्होंने उन्हें 20 रुपये दे दिए लेकिन वे उस वक्त हैरान रह गए जब देखा कि मोहनन उनके घर की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी जेब से रुपये निकालकर गिन रहे हैं.

मोहनन ने अपनी जेब में पड़े 94 रुपये निकालकर रशीद को दे दिए औऱ उनसे कहा कि इसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दें. रशीद भौचक्के रह गए. उनके साथ ऐसा कुछ हो गया था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

इस वाकये को रशीद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों से साझा किया. जिसके बाद हरकोई मोहनन की तारीफ करते नहीं थक रहा. वाकई मोहनन ने जो कर दिखाया वो बहुत बड़ा काम था. अपने इस काम से मोहनन ने करोड़ों दिल जीत लिए.