सत्या राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय रायपुर ने सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों के संविदा वेतनमान में व्यापक संशोधन संबंधी आदेश जारी किया है। यह संशोधित वेतनमान आज यानी 1 मई 2025 से लागू होगा।


जारी आदेशानुसार, प्राध्यापक (सुपरस्पेशलिटी) के संविदा वेतन को ₹3,00,000 प्रति माह तक बढ़ाया गया है, जबकि सहायक प्राध्यापक (सुपरस्पेशलिटी) को अब ₹2,50,000 प्रति माह, तथा एक अन्य श्रेणी के सहायक प्राध्यापक को ₹1,50,000 प्रति माह वेतन प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त सीनियर रेसीडेंट (सुपरस्पेशलिटी) को ₹1,00,000 प्रति माह का संशोधित वेतन प्रदान किया जाएगा।
विशेष रूप से अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत इन सभी श्रेणी के चिकित्सकों को निर्धारित वेतन के अतिरिक्त ₹30,000 प्रति माह की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक