सत्यपाल राजपूत, रायपुर। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. सेवा भूमि पर API इस्पात ने अवैध क़ब्ज़ा किया था. LALLURAM.COM में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन की टीम API इस्पात पहुंची. जहां अवैध कब्जे का खुलासा हुआ है. अवैध ज़मीन क़ब्ज़ा मामले में टीम गठित की गई थी, जिसमें API इस्पात में गेट नंबर 1 का सीमांकन किया गया. लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया था.

तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि API इस्पात द्वारा सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने का मामला
आपके माध्यम एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी मिली है उसके बाद जाँच के लिए कमेटी गठित की गई , जाँच कमेटी ने सोंढ़रा स्थापित API इस्पात जाकार सीमांकन किया सीमांकन से शिकायत स्पष्ट हो गया है कि क़ब्ज़ा किया गया है, सरकारी सेवा भूमि पर क़ब्ज़ा हुआ है बहुत ही जल्द नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

आज एक गेट का सीमांकन हुआ है. सीमांकन पर क़ब्ज़ा का मामला सामने आया है. इसलिए API इस्पात को नोटिस जारी कर उनके द्वारा ख़रीदी ज़मीन का संपूर्ण दस्तावेज़ मंगाया जाएगा. उसके बाद दूसरे गेट का सीमांकन किया जाएगा. सीमांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी .रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

रेवेन्यू इंस्पेक्टर रोहित वर्मा ने बताया कि आज हमारी टीम ने सीमांकन किया. सीमांकन के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें कोटवारी सेवा भूमि है. उस पर कब्ज़ा किया गया है. कितना ज़मीन है, ये पूर्ण सीमांकन करने के बाद ज़िम्मेदार अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी..

बता दें कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग कई सालों से इसकी शिकायत ज़िम्मेदार अधिकारियों एवं स्थानीय विधायक से करते आए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर जाकर लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामला को उजागर किया. अब जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी द्वारा सीमांकन करने पर कब्जे का मामला उजागर हो गया है. API इस्पात के द्वारा सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally