शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में न्यूज 24 एमपी सीजी (News 24 MP CG) और लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) के “ऑपरेशन पुड़िया” (Operation Pudiya) का बड़ा असर हुआ है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है। आयोग ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही आयोग ने नशे के कारोबार पर चिंता जताई है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के इतवारा इलाके में नशे का कारोबार बढ़ने और नौजवान युवक-युवतियों के नशाखोरी कर अपने जीवन से खिलवाड़ करने संबंधी खबर पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इतवारा इलाके में महज 20 रुपये में गांजे की छोटी पुड़िया पान की गुमठियों पर बड़ी आसानी से मिल जाती है।
ऑपरेशन ‘पुड़िया’: राजधानी भोपाल में खुलेआम बिक रहा नशा, लेकिन पुलिस को खबर नहीं, देखिए VIDEO
इसके अलावा 30, 40 और 50 रुपये की गांजे की पुड़िया भी आसानी से मुहैया हो जाती है। चरस की छोटी सी गोली 50 से 100 रुपये में मिल जाती है। पुलिस ने कार्रवाई तो की हैं, लेकिन कुछ दिन बाद नशा कारोबारी फिर से सक्रिय हो जाते हैं। आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
बता दें कि चैनल न्यूज 24 एमपी सीजी और लल्लूराम डॉट काम ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में नशाखोरी के खिलाफ ऑपरेशन पुड़िया के तहत नशे के अड्डों का खुलासा किया था। जिसके बाद कई जिलों में नशे को लेकर अलर्ट जारी किया था। वहीं इस खुलासे के बाद लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। इस मुहिम के लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन और भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बधाई दी थी।
उन्होंने कहा था कि अधिकारियों को निर्देश दे रहा हूं इस पर सख्ती से कार्रवाई करें। बोले- नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ हम सख्त है सभी अधिकारियों को निर्देश है। जिस भी अधिकारी की संलिप्तता इस अवैध कारोबार में पायी जायेगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेशन पुड़िया In MP: नशे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, भोपाल के बाद खंडवा में भी बनाई गई स्पेशल टीम
वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने ऑपरेशन पुड़िया की तारीफ करते हुए कार्रवाई के लिये फुटेज मांगे थे। उन्होंने कहा था कि सारे फुटेज दीजिये जिसके आधार पर हम कार्रवाई कर सकें। सभी बीट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं और नशे के खिलाफ सभी की जिमेदारी भी तय की गई है। मकरंद देउस्कर ने कहा था कि इंतजार कीजिये बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक