कुंदन कुमार, पटना. Bihar Education Department: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर श्रमिकों के ऐसे बच्चों को चिन्हित करने को कहा है, जिनका किसी स्कूल में एडमिशन नहीं है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि, जिले में चल रहे ईंट भट्ठा सहित अन्य औद्योगिक संस्थान या निर्माण स्थलों पर काम करने वाले कामगारों के 6 वर्ष से 14 वर्ष के उम्र तक के बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी या निजी स्कूलों में कराया जाए. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
ऐसे बच्चों का कभी भी होगा एडमिशन
विभाग का मानना है कि, उनका प्रयास है कि सभी बच्चे नियमित स्कूल आए और ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूल में आकर पढ़ाई करें. इसको लेकर विभाग ने यह अभियान चलाया है. इस एकेडमिक सेशन में ऐसे बच्चों का एडमिशन कभी भी करवाया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने यह एक नई पहल की है अब देखना यह है कि ईंट भट्टा सहित अन्य औद्योगिक संस्थान या निर्माण स्थल पर, जो कामगार है उनके जो बच्चे हैं वह कब तक सरकारी विद्यालय में दाखिला लेते हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार की नियुक्ति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें