बलरामपुर। जिले के विजयनगर में 1300 एकड़ सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े में रामानुजगंज पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक सरकारी कर्मचारी सहित छह अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत विजयनगर और महावीरगंज में 9 लोगों ने दो सरकारी कर्मचारियों की मदद से लगभग 1300 एकड़ सरकारी जमीन का शासकीय रिकार्ड में छेड़छाड़ करते हुए फर्जी तरीके से अपने नाम पर करा लिया था. लगभग 10 साल पहले हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा अब जाकर प्रभारी तहसीलदार विवेक चंद्रा की जांच के बाद हुआ है.
प्रभारी तहसीलदार ने बीती रात रामानुजगंज थाने में इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच नामजद आरोपियों को गांव से गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से बाकी आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि पिछले एक माह के भीतर में जमीन फर्जीवाड़े के मामले में रामानुजगंज पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पहले एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता को मामले में गिरफ्तार किया गया है.