Lapse in CM Nitish Security: सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल आज रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास से सिवान के लिए रवाना हो रहे थे, तभी उनके काफिले के ठीक आगे एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गाड़ी हटाओ, गाड़ी हटाओ….
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला निकलता है, अचानक एक अज्ञात गाड़ी उनके सामने आ जाती है। इस पर सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया और जवान जोर-जोर से चिल्लाने लगे– “गाड़ी हटाओ, गाड़ी हटाओ!” सुरक्षाबलों की तेजी और सतर्कता की वजह से समय रहते स्थिति को नियंत्रण में लिया गया और किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि यह गाड़ी काफिले के बीच कैसे आ गई? क्या सुरक्षा में कोई चूक हुई या बैरिकेडिंग सही तरीके से नहीं लगाई गई थी? यह घटना राज्य में वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि इस बार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी को हटाकर मुख्यमंत्री का काफिला अपने निर्धारित मार्ग पर सुरक्षित आगे बढ़ा दिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें