अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। ताजा मामला भोपाल (Bhopal) से जुड़ा हुआ है, जहां पर पीएम मोदी का कार्यक्रम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में था। बताया जाता है कि चंद्रमोहन मीणा नाम का व्यक्ति जिसे रेलवे ने पास आवंटित किया विदिशा जिला पंचायत सदस्य के नाम पर और वह वंदे भारत ट्रेन में सवार हो गया। हद तो तब हो गई जब कई मीडिया इंटरव्यू और एंट्री के दौरान शख्स ख़ुद को जिला पंचायत सदस्य बताया। 

PM मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी: 1 अप्रैल को यात्रियों के लिए बंद रहेगा रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफार्म-1, जानिए कितने घंटे में होगा भोपाल से दिल्ली तक का सफर

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन मीणा नहीं बल्कि उनकी पत्नी विदिशा के शमशाबाद की जिला पंचायत सदस्य है। लेकिन रेलवे ने बिना किसी वेरीफिकेशन के चंद्रमोहन मीणा को कार्ड जारी कर दिया जो लापरवाही का आलम है। रेलवे के इसी निमंत्रण कार्ड के आधार पर चंद्रमोहन मीणा न केवल ट्रेन में सवार हो गए बल्कि उन्होंने मीडिया को इस ट्रेन की बड़ी उपलब्धियां बताते हुए इंटरव्यू भी देकर चौका दिया।

Gwalior वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: भाजपा कार्यकर्ताओं-आमजनों ने किया भव्य स्वागत, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

बता दें कि इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी की छवि धूमिल करने की सुपारी कुछ लोगों को दी गई है। उन्होंने कहा कि इस देश का गरीब और दलित मेरा सुरक्षा कवच बने हुए हैं। लेकिन उनके ही कार्यक्रम में कैसे एक व्यक्ति पत्नी के पद का दुरुपयोग करते हुए इतने बड़े कार्यक्रम में दाख़िल हो गया। ये पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus