Lapse in Tejashwi Security: बिहार की सियासत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल राजद नेता कल शनिवार को मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने कांटी प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। भीड़ भारी थी और नारेबाजी भी जोर-शोर से हो रही थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद तेजस्वी हेलिकॉप्टर से लौटने वाले थे।
तेजस्वी के पास पहुंचा युवक
इसी दौरान अचानक एक युवक दौड़ता हुआ उनके पास पहुंच गया और सीधा उनके पैरों में लेट गया। हैरानी की बात यह रही कि उस वक्त तेजस्वी लगभग अकेले खड़े थे और सुरक्षा घेरा दिखाई ही नहीं दे रहा था। कुछ सेकंड तक तो कोई सुरक्षाकर्मी नजर ही नहीं आया। बाद में जवानों ने हालात संभाले, तेजस्वी को घेरे में लिया और युवक को काबू कर लिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि Z श्रेणी सुरक्षा वाले नेता तक कोई आम शख्स इतनी आसानी से कैसे पहुंच गया? अगर युवक के इरादे खतरनाक होते तो नतीजा क्या होता?
युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की पहचान सारीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह सिर्फ तेजस्वी से मिलने आया था, कोई शिकायत करना चाहता था या इसके पीछे कोई साजिश थी।
पहले भी सुरक्षा में हो चुकी है चूक
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हों। पहले भी कई बार उनके सिक्योरिटी कवच में खामियां सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की इस घटना के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीरता दिखाता है। बता दें कि तेजस्वी के पास इस समय Z श्रेणी की सुरक्षा है, जिसे लेकर अब सवाल उठ रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘अंतिम फैसला ‘भूरा बाल’ का होगा’, पूर्व सांसद आनंद मोहन के इस बयान से बिहार की राजनीति में आ सकता है भूचाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें