दिल्ली. महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने राज्य की दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर उनमें खलबली मचा दी है.

राज्य की विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और एनसीपी में तो इन दिनों भगदड़ का माहौल है. हर रोज पार्टी के दिग्गज नेता भाजपा और शिवसेना का दामन थाम रहे हैं. अब भाजपा ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एनसीपी के दिग्गज नेता और पार्टी सांसद उदयनराजे भोसले को भाजपा में शामिल करने का ऐलान किया है.

छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले दिग्गज नेता शरद पवार की एनसीपी के कद्दावर नेता और पार्टी सांसद हैं. अब उन्होंने घोषणा कर दी है कि वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इसे भाजपा की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है.