राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आगामी 31 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में पचमढ़ी में हुए चिंतन शिविर के बाद बीजेपी सरकार और संगठन आगे का प्लान तैयार करेंगे। मध्यप्रदेश में होने वाले बीजेपी के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री और जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। बैठक में हाल ही में बदले गए प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को औपचारिक विदाई दी जाएगी। वहीं हितानन्द शर्मा का स्वागत किया जाएगा।

Read More : बदले की आग में त्याः बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को पिता ने रिश्तेदार के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत, हाथ-पैर काटकर नदी में बहाया शव, आरोपी गिरफ्तार

इधर रीवा में बुधवार को शाम चार बजे प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। 12 जनवरी को 5.26 लाख और 16 फरवरी को 5.04 लाख लोगों को रोजगार दिया गया था।

तीर्थ दर्शन योजना में ईसाई समाज शामिल हुआ है। आर्च बिशप ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। तीर्थ-दर्शन योजना में वेलांकनी तीर्थ स्थल को शामिल करने पर समाज खुश है। मप्र धर्माध्याक्षीय परिषद ने प्रदेश के ईसाई समाज की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद। वहीं आर्च बिशप एएएस दुरईराज ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus