Grand Alliance Meeting: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार (30 जुलाई) को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (पोलो रोड) पर समन्वय समिति की होगी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं तेजस्वी यादव करेंगे।

बैठक में शामिल होंगे प्रमुख दलों के नेता

इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। हालांकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली में रहेंगे, लेकिन उनकी पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

सीट बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से सीटों के बंटवारे, चुनावी रणनीति, प्रचार अभियान और साझा घोषणा पत्र पर चर्चा होगी। एनडीए सरकार को चुनाव में किस मुद्दे पर घेरा जाए, इसको लेकर भी रूपरेखा तय की जाएगी। महागठबंधन इस बैठक के जरिए एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करेगा।

क्या तेजस्वी होंगे महागठबंधन के सीएम फेस?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बैठक में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा की जाएगी। आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को पहले से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इस पर अब तक सहमति नहीं जता पाई है।

हालांकि तेजस्वी यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं और चुनाव से जुड़े फैसले लेने के लिए अधिकृत हैं, लेकिन अब तक उनके नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फिर भी राजनीतिक संकेतों से यह लगभग तय माना जा रहा है कि महागठबंधन का चेहरा वही होंगे।

ये भी पढ़ें- कुत्ते और ट्रैक्टर के बाद अब सैमसंग पुत्र आईफोन को चाहिए सरकारी पहचान, मां स्मार्टफोन भी साथ! बिहार में मजाक बनकर रह गया सरकारी सिस्टम