राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर आज इंडिया ब्लॉक की बैठक की गई। इस बैठक में लगभग 25 पार्टियों के 50 नेता मौजूद थे। इन पार्टियों में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलपी, एसपी, आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीएमएल, एफबी, जेएमएम, टीएमसी, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी), डीएमके, वीसीके, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (एम), के कांग्रेस (जे), एमएनएम, एमडीएमके, केएमडीके, पीडब्ल्यूके शामिल है।
बता दें कि आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया था कि कैसे चुनाव में धांधली की जा रही है और वो सारे तथ्य सभी नेताओं के सामने रखेंगे। इसी मामले पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बता दें कि इसी बैठक में ये भी तय हुआ है कि 17 अगस्त से बिहार में महागठबंधन वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत करेगा। साथ ही 30 अगस्त को इस यात्रा का समापन पटना में होगा, जहां महागठबंधन की ज्वाइंट रैली होगी। इस यात्रा में तेजस्वी और राहुल गांधी मौजद होंगे।
राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक
आज की बैठक में यह तय हुआ है कि सभी इंडिया ब्लॉक के नेता 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे। इस मीटिंग में सभी नेताओं के सामने राहुल गांधी ने पीपीटी दिया। राहुल गांधी ने सभी इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बताया कि चुनाव में कैसे धांधली की जा रही है। बता दें कि इस बैठक में राजद के तेजस्वी यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, एमएनएम प्रमुख और राज्यसभा सांसद कमल हासन भी पहुंचे थे। इसके अलावा इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तिरुचि शिवा, अभिषेक बनर्जी भी राहुल गांधी के आवास पर मौजूद थे।
क्या बोले डी राजा?
इस बैठक को लेकर भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा, “कहा गया है कि 11 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे। यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई इंडिया ब्लॉक के नेताओं की पहली बैठक है। हम सभी इंडिया ब्लॉक के सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने की उनकी पहल की सराहना करते हैं। आज की बैठक बहुत ही सार्थक रही। मुद्दा मतदाता सूची के SIR को लेकर चल रहे विवाद, चुनाव आयोग के कामकाज और मतदाता पंजीकरण के मामले में हो रही गड़बड़ियों पर था। राहुल गांधी ने एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र का हवाला देते हुए कई उदाहरण दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में जो हो रहा है, वह देश में कहीं भी हो सकता है। इसलिए, यह एक गंभीर मुद्दा है, जो हमारे देश के लोकतंत्र को चुनौती दे रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक