Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सियासी खींचतान जारी है. इस बीच आज गुरुवार (17 अप्रैल) को पटना में 11 बजे महागठबंधन की एक बड़ी और अहम बैठक होने जा रही है. बैठक की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
सीएम फेस को लेकर हो सकता है फैसला
महागठबंधन की इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. इस दौरान दलों के बीच सीएम फेस, चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है. साथ ही महागठबंधन समन्वय समिति बनाने पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की पहली बार तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात होगी.
70 सीटों की मांग कर रही है कांग्रेस
बता दें कि महागठबंधन की इस बैठक से पहले तेजस्वी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात की थी. खबरों की माने तो कांग्रेस तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तो तैयार है, लेकिन तेजस्वी को बतौर सीएम फेस पार्टी के नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस चुनाव में 70 सीटों की मांग कर रहा है.
सहनी ने ठोका डिप्टी सीएम पद पर दावा
जबकि दूसरी तरफ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने तो सीधा डिप्टी सीएम के पद पर दावा ठोक दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है. हालांकि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा था कि, यदि उन्हे 2-4 सीटे कम भी मिलती हैं, तो वह महागठबंधन के साथ ही चुनाव लडेंगे. इस बीच यह भी चर्चा है कि मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर वह एनडीए में वापसी कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें