अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी कांग्रेस की आज बड़ी बैठक हो रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव-2023 और कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-आज की बड़ी बैठक में मलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों ??

किसानों के लिए अच्छी खबरः एमपी में आज से शुरू होगी गेहूं खरीदी, 4 हजार से भी ज़्यादा केंद्र बनाए गए, तीन दिन पहले किसानों को करना होगा स्लॉट बुक

बता दें कि विधानसभा-2023 चुवाक को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ सीएम पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गए हैं। रविवार को कमलनाथ पहली बार सीएम शिवराज के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित सलकनपुर वाली मां बिजयासन (Salkanpur Wali Maa Bijayasan) के दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम के गढ़ से लौटने के बाद दूसरे ही दिन कमलनाथ कांग्रेस की बड़ी बैठक कर रहे हैं। बैठक में ठकों में पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे। बैठक में 2023 के चुनाव और कांग्रेस संगठन को लेकर हो चर्चा हो सकती है। साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।

महंगाई की चौतरफा मारः पेट्रोल-डीजल 40 पैसे और सीएनजी 80 पैसे प्रति किलोग्राम महंगा, 14 दिन में 12वीं बार बढ़े पेट्रो मूल्यों की कीमत, चेक करें अपने शहर का रेट

वहीं बैठक को को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर का ट्वीट करते हुए लिखा कि-

सुप्रभात मित्रों ……! कमलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों ??

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus