कर्ण मिश्रा, ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चीता प्रोजेक्ट पर बड़ी बैठक चल रही है, जिसमे MP और UP के वन अफसर के साथ ग्वालियर चंबल के संभागीय कमिश्नर,PCCF, CCF, CF और DFO भी शामिल हुए है। कूनो के चीता की निगरानी और प्रबंधन को लेकर बैठक में मंथन जारी है। इसके साथ ही कूनो सेंचुरी में चीतों के आबादी बाढ़ने पर भी जोर दिया जा रहा है। सालभर के अंदर सभी चीतों को बाड़े से जंगल मे रिलीज़ करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉंच: CM ने राज कुशवाह का किया पहला पंजीयन, शिवराज बोले- I love you, ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर के साथ ही उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र के जंगलों में चीता अवेयरनेस कार्यक्रम होंगे। साथ ही लोगों को चीतों के प्रति सतर्क, संवेदनशील और जागरूक करने प्रोग्राम किए जाएंगे। 

बदमाशों का स्टेशन में हंगामा: युवक को बेदम पीटा, भीड़ जमा हुई तो भाग खड़े हुए 

दरअसल कूनो पार्क से निकलकर यूपी सीमा तक चीतों के पहुंचने के कारण वहां के अधिकारियों को भी प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है, ताकि यदि ये चीता यूपी की सीमा में पहुंच जाते हैं तो वहां भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) चीतों की सुरक्षा के लिए उत्तरप्रदेश के अधिकारियों को उपकरण भी देगा। 

कांग्रेस के बाद NSUI का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल: 11 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव, ये हैं मुद्दे

बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। बैठक दो सत्रों में होगी। यहां यह बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अभी 14 चीते खुले जंगल में हैं जिनकी निगरानी करना भी अब चुनौती जैसा है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus