विक्रम मिश्र,प्रयागराज। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबंध प्लान पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नार्थियों की आवश्यकताओं व सुरक्षा पर मंथन किया गया। महाकुंभ मेला के दौरान सम्पूर्ण जनपद में यातायात मूवमेंट प्लान, श्रद्धालुओं हेतु ट्रैफिक मूवमेंट प्लान और प्रमुख स्नानों पर विशेष ट्रैफिक मूवमेंट प्लान पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जनपद के ट्रैफिक रूट मैप का अध्ययन करके वृहद विश्लेषण किया गया ।
READ MORE : READ MORE : फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस : UP में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के दिए निर्देश
बैठक में श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों व मेला क्षेत्र में निवास करने वाले अखाड़ो को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर बल दिया गया। सुरक्षा के उद्देश्य से अभेद्य 7-लेयर सिक्योरिटी मेकेनिज्म, एआई आधारित कैमरों द्वारा मानीटरिंग करने पर चर्चा हुई। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि सुरक्षा में लगे अधिकारी और कर्मचारी श्रद्धालुओं से विनम्र पूर्वक व्यवहार करे। साथ ही मेले के दौरान देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन पर आन्तरिक व बाह्य मूवमेंट प्लान को प्रमुखता से विश्लेषित करते हुए श्रद्धालुओं के सुरक्षा प्लान पर चर्चा की गई।
READ MORE : READ MORE : एयरपोर्ट में मिला लाखों का विदेशी सिगरेट, नियमित जांच के दौरान दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
महाकुम्भ मेला-2025 को डिजिटल कुम्भ बनाने के क्रम में AI का सदुपयोग, साइबर फ्रॉड प्रिवेन्शन, सिक्योरिटी प्रशिक्षण एवं तकनीकी आयामों के प्रयोग से श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला को और अधिक सुगम व सुरक्षित बनाने पर बल दिया गया । मेला क्षेत्र में आगजनी जैसी अप्रिय घटना होने पर त्वरित एक्शन लेने की व्यवस्थ पर विचार-विमर्श हुआ ।
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बेतार संचार तकनीक को सुगम बनाने के क्रम में एक महत्वपूर्ण संचार योजना पेश की गई। जिसमें जनपद व मेला क्षेत्र में टॉवरों व योजना से जुड़ सहवर्ती उपकरणों की तकनीकी क्षमता व संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया । महाकुंभ मेले के दौरान आपातकाल की स्थिति का तत्काल निराकरण के लिए एक प्रभावी योजना बनाए जाने पर चर्चा की गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें