रायपुर. 14 मई को राजधानी में म्यूजिक का डबल डोज रायपुराइट्स को मिलेगा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मशहूर गायक और कम्पोजर लकी अली अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगे. उनके साथ इस शाम को और खूबसूरत गानों से सजाने के लिए सिंगर सिद्धार्थ स्लाथिया भी यहां पहुचेंगे. ये म्यूजिक इवेंट राजधानी रायपुर के ललित महल में आयोजित हो रहा है. ये आयोजन रायपुर रॉयल राउंड टेबल 317 द्वारा किया जा रहा है. आयोजन की तैयारियों में चेयरमैन प्रतीक केवलानी, दिव्यम अग्रवाल, जयेश सचदेव, सुमित बरडिया समेत पूरी टीम जुटी हुई है.

इस आयोजन की जानकारी देते हुए रॉयल राउंड टेबल 317 के दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि “रायपुर रॉयल राउंड टेबल 317 ने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ के संगीत प्रेमियों के लिए एक मेगा म्यूजिक शो का आयोजन किया है, जिसमें देश के जानेमाने सिंगर लकी अली 14 मई को शाम 7:00 बजे से रायपुर में अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगे. उनके साथ म्यूजिक का डबल डोज देने के लिए सिंगर सिद्धार्थ स्लाथिया भी पहुंच रहे है. सम्भवतः ये पहली मर्तबा है जब लकी अली और सिद्धार्थ स्लाथिया रायपुर में लाइव म्यूजिक शो के लिए पहुंच रहे है. ऐसे में पूरे प्रदेश से उनके फैन्स यहां पहुंचेंगे.

हमने इस पूरे म्यूज़िकल इवेंट को “सफरनामा…” नाम दिया है. इस बिग म्यूजिक लाइव प्रोग्राम के लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस पूरे इवेंट के लिए छत्तीसगढ़ के कोने कोने से म्यूजिक लवर्स राजधानी पहुचेंगे. टिकिट और पास के लिए पूरे प्रदेश से हमारे पास लोग कॉन्टेक्ट कर रहे है, जिससे हमें पूरी उम्मीद है कि ये शो हम जिस अहम उद्देश्य से कर रहे है वो पूरा होगा.”

प्रतीक केवलनी ने बताया कि इस शो के पीछे हमारा दो मकसद है एक तो हम पूरे शहर की जनता के लिए कोरोना के बाद एक अच्छी और म्यूजिकल इव दे पाए और दूसरा है चैरिटी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से आने वाले पूरा फंड गरीब बच्चों के लिए तैयार हो रहे स्कूलों में खर्च किया जाएगा.